दुर्ग। प्यार में धोखा देने के बाद अब ब्लैकमेलिंग! डिप्टी कलेक्टर की नेमप्लेट वाली कार से पहुंचे दो युवकों ने युवती से एक लाख रुपए की वसूली की कोशिश की, लेकिन युवती की होशियारी से दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गए।
मामला दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र का है, जहां एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पूर्व प्रेमी वैभव भारती ब्रेकअप के बाद लगातार सोशल मीडिया पर उसे अश्लील मैसेज भेज रहा था। परेशान होकर युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।
लेकिन बीती रात जब वह कॉलेज के बाहर अपने दोस्तों के साथ खड़ी थी, तभी डिप्टी कलेक्टर की नेम प्लेट लगी एक कार उसके पास आकर रुकी। कार से वैभव भारती और उसका दोस्त प्रियम जैन उतरे और युवती से एक लाख रुपये की मांग करने लगे। रकम नहीं देने पर दोनों ने प्रेस और अफसरों से संबंध का हवाला देते हुए बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दे डाली।
डरी-सहमी युवती ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए अंजोरा चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए इलाके में नाकेबंदी कर दी और आरोपी कार समेत पकड़ लिए। पुलिस ने वैभव भारती और प्रियम जैन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस जांच में इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि आखिर कार पर डिप्टी कलेक्टर की नेमप्लेट कैसे लगी थी और आरोपी किन-किन अफसरों का नाम लेकर युवती को डरा रहे थे।
More Stories
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य
Nursing Admission 2025 : राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी