गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। गौरेला के कल्याणिका स्कूल के पास एक छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं जबकि 2 की हालत गंभीर है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि वाहन में 20 से भी अधिक लोग सवार थे, जो अमरैया टोला से बढ़ावनढांड गांव में एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मेटाडोर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत 112 और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गौरेला के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गौरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।



More Stories
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार