डुमरतराई, रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में स्थित औषधि वाटिका से चोरी गए 27 लाख रुपये की वारदात का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि वाटिका के संचालक विवेक गुप्ता का पुराना विश्वसनीय ड्राइवर संतोष निषाद निकला। आरोपी ने वारदात को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया और चोरी की गई रकम को ईंटों की दीवार में गड्ढा कर छुपा दिया था।
पूरा मामला 24 मई की रात का है, जब संचालक ने पुलिस को शिकायत दी कि कार्यालय में रखे 27 लाख रुपये चोरी हो गए हैं। सूचना के बाद सरस्वती नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई। पुलिस को शुरू से ही शक था कि चोरी किसी जानकार व्यक्ति ने की है। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और पुराने स्टाफ की जानकारी के आधार पर जब संतोष निषाद को ट्रैक किया गया, तो वह फरार मिला। लेकिन पुलिस ने उसे सख्ती से तलाश कर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने पहले ही यह तय कर रखा था कि रकम कहां छुपानी है। उसने अपने घर के पीछे ईंटों की दीवार में छेद कर 26.65 लाख रुपये छुपाए थे। पुलिस ने उसके बताए स्थान से रकम जब्त कर ली और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जो अब वायरल हो रहा है।
आरोपी ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से इस चोरी की योजना बना रहा था। उसका इरादा उस पैसे से मकान बनवाने और निजी जरूरतें पूरी करने का था। वारदात के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया ताकि वह ट्रैक न हो सके।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और शेष जांच जारी है। यह मामला इस बात की चेतावनी है कि कभी-कभी सबसे विश्वसनीय व्यक्ति भी विश्वासघात कर सकता है।



More Stories
मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती 2025, जानिए गीता पाठ के लिए जरूरी नियम
Indian Economy GDP Growth : भारतीय अर्थव्यवस्था ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.2%—विश्लेषकों के अनुमान से कहीं बेहतर प्रदर्शन
Gmail Notification Update : Gmail का नया फीचर लॉन्च, नोटिफिकेशन में मिलेगा अटैचमेंट का थंबनेल प्रीव्यू