रायपुर, 26 मई 2025: छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा क्षेत्र में बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है। लंबे समय से चर्चाओं और बहस का विषय बने युक्तियुक्तकरण (Rationalization) को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आखिरकार बड़ा आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से प्रदेश के हजारों स्कूलों की संरचना और संचालन में व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे।
विभाग ने ई-संवर्ग के 5849 और टी-संवर्ग के 4614 स्कूलों को मिलाकर कुल 10,463 शालाओं में युक्तियुक्तकरण लागू करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार