Categories

August 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

“Reserve Bank of India (RBI) headquarters building and RBI emblem representing India’s central banking institution.”

“Steering India’s economy towards growth and stability — the Reserve Bank of India (RBI) at the forefront of financial governance. 🇮🇳💰 #RBI #IndiaEconomy #MonetaryPolicy”

RBI ने सरकार को दिया 2.7 लाख करोड़ का डिविडेंड, भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा फायदा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकार को करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये का बंपर डिविडेंड दिया है, जो सरकार के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इस राशि के मिलने से सरकार को अपने राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था की विकास दर को तेज करने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इस डिविडेंड से भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के बजट में आरबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से 2.56 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान लगाया था, लेकिन अब यह आंकड़ा डिविडेंड की इस बड़ी राशि के बाद कहीं अधिक होगा।

एसबीआई रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस अतिरिक्त राशि से सरकार का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 4.2 प्रतिशत रह सकता है, जो पहले के अनुमान से 0.2 प्रतिशत कम है। इसका मतलब यह है कि सरकार के पास लगभग 70,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च का रास्ता खुलेगा, बशर्ते अन्य खर्चों में कोई बदलाव न हो।

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया है, जो पिछले वर्ष के 2.11 लाख करोड़ से 27.4 प्रतिशत अधिक है। यह बढ़ोतरी केंद्रीय बैंक द्वारा जोखिम बफर की सीमा बढ़ाने के कारण संभव हुई है, जिसे अब 6 प्रतिशत (प्लस-माइनस 1.5 प्रतिशत) तक रखा गया है, जबकि पहले यह 5.5 से 6.5 प्रतिशत के बीच था।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह अतिरिक्त भुगतान मजबूत डॉलर की बिक्री, विदेशी मुद्रा लाभ, और ब्याज आय में लगातार वृद्धि के चलते संभव हुआ है। जनवरी में आरबीआई ने एशिया के अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार बेचा था। सितंबर 2024 में यह भंडार 704 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर था, लेकिन केंद्रीय बैंक ने मुद्रा स्थिरता के लिए डॉलर की बड़ी बिक्री की।

चालू वित्त वर्ष में, टिकाऊ नकदी की स्थिति बने रहने की उम्मीद है, जिसमें खुले बाजार परिचालन (OMO) की खरीद, आरबीआई का डिविडेंड ट्रांसफर, और 2025-26 में 25 से 30 अरब डॉलर के भुगतान संतुलन अधिशेष (BOP) शामिल हैं, जो अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे।

About The Author