रायपुर/मुंबई, 24 मई 2025:बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ पर्दे की नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की भी सुपरस्टार हैं। इस बार अदा ने अपने फैन्स को खास तोहफा दिया है — छत्तीसगढ़ी गाने ‘रइपुर के गोल बाजार’ पर रील बनाकर। वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है।
शालिनी की रिक्वेस्ट, अदा की एक्टिंग
ये दिलचस्प वीडियो छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ के पहले गाने पर बना है, जिसे 22 मई को मयूरा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। फिल्म की लीड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा ने अदा शर्मा से विशेष रूप से निवेदन किया कि वो उनके गाने पर एक इंस्टाग्राम रील बनाएं।
अदा ने न केवल यह रिक्वेस्ट स्वीकारी, बल्कि पूरे दिल से परफॉर्म करते हुए अपने एक्सप्रेशन्स और अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया।
इंस्टाग्राम पर कैप्शन ने छू लिया दिल
रील पोस्ट करते हुए अदा शर्मा ने लिखा:
“एक हिरोइन की तरफ से दूसरी हिरोइन को ढेर सारा प्यार… आपकी नई मूवी के लिए बहुत सारी बधाई. I Hope आपकी फिल्म सुपरहिट हो और आप खूब तरक्की करो।”
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य