रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की है. तमनार पुलिस ने ओड़िसा से लाकर छत्तीसगढ़ में गांजा की अवैध तस्करी करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी ओड़िसा से गांजा लाकर रायगढ़ में खपाने निकले थे, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर धर दबोचा है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 37 किलो गांजा भी जप्द की है, जिसकी बाजार में कीमत 3.70 लाख रुपए बताया जा रहा है..
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार सलिहाभांठा चौक पर सेंट्रो कार (CG13 C 5581) को रोककर घेराबंदी की और तीनों तस्करों को पकड़ा है. इस दौरान तलाशी में पुलिस को 37 किलो गांजा मिली. इसके बाद पुलिस ने तस्करी में उपयोग की गई कार 2.50 लाख रुपये (अनुमानित) है,
अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपभोक्ता रख सकेंगे अपना पक्ष; रायपुर में ई-हियरिंग प्रणाली शुरू
3.70 लाख रुपये अनुमानित कीमत का 37 किलो गांजा औऱ 3 मोबाइल फोन, जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये है, जब्त किए हैं. कुल मिलाकर पुलिस ने 6.45 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की है. पकड़े गए आरोपियों में श्रीपति चौहान (35), रोहित किसान (28) और विमल यादव (19) शामिल हैं, जो सभी टांगरघाट, थाना तमनार, जिला रायगढ़ के निवासी हैं. कार श्रीपति चौहान के नाम पर पंजीकृत है.
पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर उसमें रखी दो बोरियों से कुल 37 किलो गांजा बरामद किया, जिसे आरोपीयों ने ओड़िसा से लाने की बात कबूल की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ओड़िसा के दो गांजा सप्लायर्स के नाम भी उजागर किए हैं, जिन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों और सप्लायर के खिलाफ थाना तमनार में अपराध क्रमांक 105/25, धारा 20 (बी)(ii)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क