कोरबा 21 मई 2025। एसईसीएल की मानिकपुर कोयला परियोजना में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान में 60 टन का डंपर का पिछला दोनों पहिया एकाएक चलते डंपर से अलग होकर निकल गया। जिससे डंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक को गंभीर चोटे आई है। इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत की बात ये रही कि डंपर में मिट्टी या कोयला लोड नही था, वरना डंपर के अनियंत्रित होकर पलटने पर आपरेटर की जान भी जा सकती थी। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे के बाद प्रबंधन एक बार फिर पूरे घटनाक्रम पर लीपापोती करने में जुट गया है।
वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर
संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।



More Stories
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े