Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मानिकपुर कोयला खदान में 60 टन का डंपर दुर्घटनाग्रस्त, चलते समय निकल गए पीछे के दोनों पहिए

कोरबा 21 मई 2025। एसईसीएल की मानिकपुर कोयला परियोजना में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान में 60 टन का डंपर का पिछला दोनों पहिया एकाएक चलते डंपर से अलग होकर निकल गया। जिससे डंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक को गंभीर चोटे आई है। इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत की बात ये रही कि डंपर में मिट्टी या कोयला लोड नही था, वरना डंपर के अनियंत्रित होकर पलटने पर आपरेटर की जान भी जा सकती थी। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे के बाद प्रबंधन एक बार फिर पूरे घटनाक्रम पर लीपापोती करने में जुट गया है।

About The Author