नई दिल्ली/श्रीनगर।’ जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिला जवानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला था। यह जानकारी BSF के DIG एस.एस. मंड ने दी।
उन्होंने बताया- 8 मई की रात BSF ने पाकिस्तान से आ रहे 45-50 आतंकियों को भारत में घुसने से रोका। BSF के जवान पहले से अलर्ट थे। जैसे ही हमने आतंकियों को मूव करते देखा, हमने फौरन भारी फायरिंग शुरू कर दी।
कांग्रेस का हमला: भाजपा ने किया सिंदूर का सौदा, विदेश मंत्री पर गंभीर आरोप
हमने उनके बंकरों को तबाह किया और उनकी फायर पावर कमजोर कर दी। महज डेढ़ घंटे में हमने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन का BSF ने मोर्टार से सटीक जवाब दिया। हमारे अफसर खुद फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों के साथ मौजूद थे, जिससे उनका हौसला और आत्मविश्वास दोनों ऊंचा रहा।
अगर दुश्मन ने दोबारा कोई हरकत की, तो हम 10 गुना ताकत से जवाब देंगे। हमारी महिला सैनिकों ने भी पूरी बहादुरी से अपनी ड्यूटी निभाई। हमें उन पर गर्व है।
वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को पहलगाम अटैक को लेकर सरकार से सवाल किए। जयराम ने पूछा कि, पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले टेररिस्ट कहां हैं। वे अब तक पकड़े क्यों नहीं गए। पीएम मोदी सांसदों को विदेश भेज रहे हैं लेकिन आतंकियों को पकड़ने में नाकाम रहे हैं।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ
PM Modi Said : 21वीं सदी भारत की, 140 करोड़ भारतीयों का युग