Categories

August 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा 1.5 लाख तक का कैशलेस इलाज: 7 दिनों तक अस्पताल में मुफ्त उपचार

नवा रायपुर अटल नगर, 19 मई 2025। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को 7 दिनों तक 1,50,000 रुपये तक का कैशलेस (नगदी रहित) उपचार मिलेगा। यह सुविधा भारत सरकार द्वारा 05 मई 2025 से लागू की गई “सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025” के तहत प्रदान की जाएगी।

सचिन पायलट का सवाल– दो देशों के मुद्दे में अमेरिका की मध्यस्थता क्यों? युद्धविराम पर फैसले को बताया गलत

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने इस संबंध में समस्त कलेक्टरों, जिला सड़क सुरक्षा समितियों के अध्यक्षों और समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। जारी पत्र (क्र. अं.वि.ली.ए./स.सु/631/2025) में संदर्भित राजपत्र (CG-DL-E 050552025-262912, असाधारण, क्र. 1971, दिनांक 05 मई 2025) का अवलोकन करने का आग्रह किया गया है।

About The Author