नवा रायपुर अटल नगर, 19 मई 2025। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को 7 दिनों तक 1,50,000 रुपये तक का कैशलेस (नगदी रहित) उपचार मिलेगा। यह सुविधा भारत सरकार द्वारा 05 मई 2025 से लागू की गई “सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025” के तहत प्रदान की जाएगी।
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने इस संबंध में समस्त कलेक्टरों, जिला सड़क सुरक्षा समितियों के अध्यक्षों और समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। जारी पत्र (क्र. अं.वि.ली.ए./स.सु/631/2025) में संदर्भित राजपत्र (CG-DL-E 050552025-262912, असाधारण, क्र. 1971, दिनांक 05 मई 2025) का अवलोकन करने का आग्रह किया गया है।
More Stories
प्रिंसिपल की हैवानियत: ‘राधे-राधे’ बोलने पर साढ़े 3 साल की बच्ची को पीटा
1 August: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत एवं त्यौहार
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की