रायगढ़/बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर का थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी दो जिलों से दो दर्दनाक हादसे हुए हैं. रायगढ़ में पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं बलरामपुर में बस अनियंत्रित होकर पलटने से चीख पुकार मच गई. रायगढ़ जिले के संबलपुरी के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी,
“इब्राहिम को लड़ाई के बाद मां अमृता से सुनने पड़ते हैं ताने, ‘तुम सैफ की याद दिलाते हो…’”
जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया. सूचना के बाद चक्रधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई.



More Stories
रायपुर पुलिस का “ऑपरेशन निश्चय”: न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़, नागपुर के तस्कर सहित 5 गिरफ्तार
ISRO BlueBird Block-2 : BlueBird Block-2 मिशन के लिए तैयार ISRO, 24 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग; जानें समय और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Chhattisgarh Band : 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद, सर्व समाज ने किया बड़ा ऐलान