अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर के वनस्पति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक प्रो. डॉ. एच. डी. महार के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में गांधीनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने एक व्हाट्सएप पोस्ट में मां काली को ‘बिग डेविल’ कहा था, जिससे शहर में धार्मिक संगठनों और छात्रों के बीच आक्रोश फैल गया।
“निर्मल कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे, कपूर परिवार की आखिरी विदाई में दिखा गम”
यह विवाद शुक्रवार को उस समय शुरू हुआ जब प्रोफेसर ने कॉलेज विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में विवादित पोस्ट किया। पोस्ट सामने आते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्राचार्य कक्ष पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। साथ ही उन्होंने आरोपी प्राध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा।
आजाद सेवा संघ तथा अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरगुजा एसपी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इस बीच भाजपा नेता इंदर भगत और अन्य संगठनों से जुड़े लोग भी गांधीनगर थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। हालांकि विवाद बढ़ता देख प्रोफेसर एच. डी. महार ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, लेकिन संगठनों का कहना है कि केवल माफी से बात खत्म नहीं होगी, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
More Stories
Ganna protsaahan raashi : दीपावली से पहले किसानों के चेहरे खिले, गन्ना उत्पादकों को मिला 5.98 करोड़ का तोहफा
Severed Head case: बीच सड़क पर रखे गए कटे सिर ने मचाई सनसनी, वीडियो वायरल
Attempted Murder: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, चार कुख्यात बदमाश पकड़े गए