बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पटवारी की पिटाई का मामला सामने आया है. ग्राम जतरों में सीमांकन के दौरान कब्जाधारियों ने पटवारी की पिटाई कर दी. पीड़ित पटवारी ने थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, सुशासन तिहार में सरपंच और ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी भवन के लिए शासकीय जमीन की मांग की थी. इसके तहत जमीन का सीमांकन हो रहा था.
इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जाधारी युवराज सिंह व पिता ने सीमांकन का विरोध किया और पटवारी को जातिसूचक गालियां दी. पत्थर से भी हमला किया. विवाद के दौरान गांव के सरपंच ने बीच-बचाव किया, फिर भी आरोपी नहीं माने. पटवारी ने संघ के साथ थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर