Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मजदूर दिवस पर दर्दनाक हादसा: मधुमक्खियों के हमले में 20 श्रमिक घायल

बालोद। सेमरडीही ग्राम पंचायत में आज नाली निर्माण कर रहे मजदूरों पर मधुमख्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला-पुरुष समेत 20 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है.

नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी: सुरक्षाबलों ने दुर्गम इलाके में फहराया तिरंगा

जानकारी के मुताबिक, बालोद के डौंडीलोहारा में रोजगार गारंटी योजना के तहत 130 लोग कच्ची नाली निर्माण का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने मजदूरों पर हमला कर दिया. फिलहाल सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी घायल मजदूरों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं.

About The Author