रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि टिकरापारा थाना में पदस्थ दो वर्दीधारी और एक सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मी एक स्थान पर पहुंचे और वहां मौजूद दो लोगों के साथ मारपीट की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में चोट आई है, जबकि दूसरे व्यक्ति के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना को लेकर जांच जारी है।



More Stories
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत