Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

दृष्टिबाधित बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा के तहत स्मार्टफोन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

रायपुर। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर एवं एम. जंक्शन, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टिबाधित बच्चों हेतु स्मार्टफोन प्रशिक्षण का सफल आयोजन दो चरणों में किया गया। यह प्रशिक्षण 24 से 26 अप्रैल तथा 28 से 30 अप्रैल 2025 तक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत ग्रामीण एवं विकास संस्थान, निमोरा, रायपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राज्य के 20 जिलों से आए कुल 80 दृष्टिबाधित बच्चों ने भाग लिया, जिनके सहयोग हेतु बीआरपी (समावेशी शिक्षा) एवं स्पेशल एजुकेटर भी उपस्थित रहे।

 

प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को स्मार्टफोन का सामान्य परिचय, ऑन-ऑफ करना, टच गेस्चर की पहचान, टॉकबैक सुविधा का प्रयोग तथा इजी रीडर और बुकशेयर जैसे शैक्षणिक ऐप्स का उपयोग सिखाया गया। यह प्रशिक्षण दृष्टिबाधित बच्चों को कक्षा की पुस्तकों को स्वयं पढ़ने और भविष्य में अपनी परीक्षाएँ स्वतंत्र रूप से लिखने में सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

 

प्रशिक्षण का संचालन एम. जंक्शन से पिया नंदी, अंतरराष्ट्रीय लाइब्रेरी बुकशेयर के मास्टर ट्रेनर डॉ. हॉमियार, श्री संजोग, श्री चिराग तथा ‘एक कदम और’ फाउंडेशन की अंकिता द्वारा किया गया। सभी व्यावहारिक गतिविधियों को बीआरपी और स्पेशल एजुकेटरों की मदद से बेहतर ढंग से बच्चों को समझाया और अभ्यास कराया गया।

 

समग्र शिक्षा से उपसंचालक श्री राजेश सिंह ने प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ तकनीक का सुरक्षित उपयोग करने के दिशा-निर्देश दिए। समापन अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती सीमा गौरहा ने प्रतिभागियों को प्रेरणादायी संबोधन देकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।

 

About The Author