Categories

January 28, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

राजभवन फर्जीवाड़ा मामला: 5 साल बाद आरोपी अजय वर्मा गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ पुलिस रवाना

रायपुर, 28 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके के कार्यकाल के दौरान हुए राजभवन फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। करीब 5 साल बाद मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से आरोपी अजय वर्मा उर्फ अजय रामदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को लेने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस छिंदवाड़ा रवाना हो गई है।

बता दें कि सितंबर 2019 में तत्कालीन राज्यपाल अनुसुईया उइके के फर्जी हस्ताक्षर के साथ एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त का जिक्र था। मामले के उजागर होने पर अनुसुईया उइके के निर्देश पर राजभवन के विशेष सचिव ने सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी से अब इस संवेदनशील मामले में आगे की कार्रवाई तेज होने की उम्मीद है।

About The Author