रायपुर रेंज साइबर थाने ने साइबर अपराधों के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई, जिन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया था.
प्रकरण की शुरुआत तब हुई, जब रायपुर के डॉ. प्रकाश गुप्ता ने थाना आमनाका में शिकायत दर्ज की कि शेयर ट्रेडिंग और मुनाफे के नाम पर उनके साथ 11 लाख रुपये की ठगी की गई. इस शिकायत के आधार पर थाना आमनाका में अपराध क्रमांक 433/24, धारा 420, 34, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच रायपुर रेंज साइबर थाने को सौंपी गई. प्रारंभिक जांच में चार आरोपियों—पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, और संदीप रात्रा (सभी दिल्ली निवासी) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था.
ऑपरेशन साइबर शील्ड: दिल्ली में छापेमारी
आईजी श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाने ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए मुख्य आरोपियों की पहचान की. इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई. दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें मुख्य आरोपी हिमांशु तनेजा (29 वर्ष), गणेश कुमार (37 वर्ष), और अंकुश (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया.
CG BREAKING: भारतमाला घोटाले में बड़ा एक्शन, EOW ने 4 अफसरों को दबोचा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, और साइबर अपराधी से अर्जित रकम से खरीदे गए मकान व फ्लैट की जानकारी जब्त की. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे फर्जी कंपनी के नाम पर बैंक खाते खोलकर फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए रकम विदेश भेजते थे, जिसे बाद में वापस प्राप्त कर लिया जाता था.
आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई
पुलिस ने साइबर अपराध से अर्जित रकम से खरीदी गई संपत्तियों के दस्तावेज प्राप्त किए और उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
किन-किन लोगों को किया गिरफ्तार ?
- हिमांशु तनेजा (29 वर्ष), पता: 11/07, शालीमार बाग, थाना शालीमार बाग, वेस्ट दिल्ली.
- गणेश कुमार (37 वर्ष), पता: जनकपुरी, बी-01, वेस्ट दिल्ली; वर्तमान पता: मकान नंबर आर.जेड.बी. 153, डाबरी एक्सटेंशन, ईस्ट दिल्ली.
- अंकुश (26 वर्ष), पता: हाउस नंबर 57, डेयरी वसंत कुंज, मसूदपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली.



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा