रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड की 77 लाख 51 हजार रुपए की अचल संपत्ति को सीज कर लिया है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है।
महिला नगर सैनिक हत्याकांड की CBI जांच की मांग, आदिवासी विकास परिषद ने सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन
ईडी ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा की है। पोस्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के दौरान सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अर्जित की गई अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई उस व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसमें कंपनी के खिलाफ अवैध लेन-देन और काले धन को सफेद करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। फिलहाल ईडी की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की यह सख्त कार्रवाई आर्थिक अपराधों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जिससे ऐसे मामलों में शामिल कंपनियों और व्यक्तियों पर लगाम कसने की कोशिश की जा रही है।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में