रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी, अब शहरी यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने जा रही है। सरकार ने शहर में तीन नए फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है, जिससे व्यस्त क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा और आम नागरिकों की आवाजाही और भी सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगी।
इन ओवरब्रिजों का निर्माण खासकर उन क्षेत्रों में किया जाएगा जहां पैदल यात्रियों की संख्या अधिक है और सड़क पार करना जोखिम भरा होता है। भनपुरी चौक, टाटीबंध और रायपुर रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों पर ये ब्रिज बनाए जाएंगे।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर बनने वाला ओवरब्रिज प्लेटफॉर्म 1 से प्लेटफॉर्म 7 तक यात्रियों को सीधा और सुगम मार्ग प्रदान करेगा। इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में समय की बचत होगी और भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी।
शहरवासियों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था और नागरिक सुविधा दोनों में उल्लेखनीय सुधार होगा।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
EDITORIAL-6: अंबिकापुर में सूअरों में JE संक्रमण की पुष्टि, खतरनाक चेतावनी।
केंद्रीय श्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता : विद्युत ठेका श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष अजय राय ने की मांग छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र लागू की जाए