शहडोल : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से प्रयागराज जा रही एक बस मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह हादसा शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र स्थित असवारी तिराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बस पलटते ही आसपास चीख-पुकार मच गई, और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस मनीष सर्विस कंपनी की बताई जा रही है, लेकिन घायलों के नाम और पते की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक और बस हादसा हुआ था, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इस इलाके में बार-बार हादसे होने के बावजूद परिवहन विभाग की ओर से गति नियंत्रण के लिए कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया है।
More Stories
सब्जी के 50 रुपए पर बवाल! रायगढ़ में पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर मामला दर्ज
गृह मंत्री पर लगे आरोपों के बाद जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रक्रिया के तहत ही बाहर जाते हैं कैदी
कांकेर में अंधविश्वास का खेल: तांत्रिक ने कहा- ‘भूत’ भगाने के लिए बलि जरूरी