Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

वक्फ विधेयक को लेकर अब कांग्रेस में बगावत के सुर! पार्टी के रुख से नाराज नेता ने कहा अलविदा

 वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस के रुख से आहत केरल के एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी।
इडुक्की जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव बेनी पेरुवंतनम ने ईसाई अल्पसंख्यक की उपेक्षा करने और मुनंबम मुद्दे पर मुस्लिम समर्थक रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया।
बेनी ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय की उपेक्षा की है, जबकि केवल मुसलमानों का तुष्टीकरण किया है। इसके विरोध में, मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं। इस मुद्दे को पार्टी फोरम पर उठाया था और बदलाव का आग्रह किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बिल को मिली संसद की मंजूरी

जानकारी दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम गुरुवार देर रात राज्य सभा से पारित हो गया। इस बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े। वहीं, 95 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया। इससे एक दिन पहले लोकसभा में भी इस बिल को पेश किया गया था।
बुधवार को लोकसभा में करीब 13 घंटों से अधिक की चर्चा के बाद इस बिल को हरी झंडी में मिल गई। इस बिल के पक्ष में 288 वोट मिले। वहीं, बिल के विरोध में 232 सांसदों ने वोट किया। अब यह बिल कानून बनने से केवल एक कदम दूर है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ये कानून बन जाएगा। 

About The Author