वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस के रुख से आहत केरल के एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी।
इडुक्की जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव बेनी पेरुवंतनम ने ईसाई अल्पसंख्यक की उपेक्षा करने और मुनंबम मुद्दे पर मुस्लिम समर्थक रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया।
बेनी ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय की उपेक्षा की है, जबकि केवल मुसलमानों का तुष्टीकरण किया है। इसके विरोध में, मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं। इस मुद्दे को पार्टी फोरम पर उठाया था और बदलाव का आग्रह किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बिल को मिली संसद की मंजूरी
जानकारी दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम गुरुवार देर रात राज्य सभा से पारित हो गया। इस बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े। वहीं, 95 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया। इससे एक दिन पहले लोकसभा में भी इस बिल को पेश किया गया था।
बुधवार को लोकसभा में करीब 13 घंटों से अधिक की चर्चा के बाद इस बिल को हरी झंडी में मिल गई। इस बिल के पक्ष में 288 वोट मिले। वहीं, बिल के विरोध में 232 सांसदों ने वोट किया। अब यह बिल कानून बनने से केवल एक कदम दूर है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ये कानून बन जाएगा।



More Stories
Tulsi Puja Niyam : तुलसी पूजा में नियमों का पालन जरूरी, तभी मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
Ekadashi Fast 2026 : नए साल में कब-कब आएगी एकादशी, जानें पूरी तिथियां और महत्व
Wholesale Inflation November 2025 : लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे रही थोक मुद्रास्फीति, खाद्य और ईंधन की कीमतों में भारी गिरावट