धमकी कैसे मिली और क्या किया गया
राजनांदगांव के जिला न्यायालय के एक जज को सुबह एक अनाम ई-मेल पर धमकी संदेश मिला जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसी तरह सरगुजा और जगदलपुर अदालतों के ऑफिशियल ई-मेल पर भी धमकी ई-मेल भेजे गए। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को तुरंत मौके पर बुलाया गया। कोर्ट परिसरों के अंदर-बाहर आने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से कड़ी जांच की जा रही है।
सुरक्षा की व्यवस्था और तलाशी
सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर के सभी भागों की तलाशी ली। पुलिस ने आसपास की सड़कों और गेट पर कड़ी निगरानी रखी। सभी पक्षकारों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। कोर्ट परिसर की तलाशी में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला । जांच में इलेक्ट्रॉनिक फुटप्रिंट और ई-मेल सोर्स की पहचान करने पर भी काम हो रहा है।
आधिकारिक बयान
“धमकी भरे ई-मेल की जांच कर रहे हैं। कोर्ट परिसरों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। फिलहाल तलाशी जारी है और कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।”
— पुलिस अधिकारी, छत्तीसगढ़
आम लोगों पर असर और आगे की कार्रवाई
इन धमकियों के बाद कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आम जनता को निर्देश दिया गया है कि वे कोर्ट परिसर और आसपास की सड़कों पर असामान्य गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने कहा है कि ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम यूनिट को लगाया गया है और मामला आगे बढ़ाया जाएगा।



More Stories
संसद में गूंजी बस्तर की मिठास राष्ट्रपति मुर्मू ने किया ‘पंडुम कैफे’ का जिक्र, कहा— अब सिर्फ 8 जिलों में सिमटा माओवाद
NH 130 Accident News : NH-130 सड़क हादसा दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों ने गंवाई जान
Raipur Coal Scam : कोयला घोटाला अपडेट रायपुर में सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत आरोपियों को बड़ी राहत