Collector Dr. Sanjay Kannauje , कनकबीरा — सोमवार सुबह जैसे ही स्कूल की घंटी बजी, कुछ ही मिनटों बाद जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे कनकबीरा हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में पहुंचे। कोई औपचारिक स्वागत नहीं, कोई लंबा इंतजार नहीं। सीधा निरीक्षण।
कक्षा से रजिस्टर तक, हर मोर्चे पर जांच
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सबसे पहले कक्षाओं में पहुंचकर पढ़ाई की स्थिति देखी। उन्होंने छात्रों से सीधे सवाल पूछे। जवाब साफ थे—कौन पढ़ा रहा है, क्या पढ़ाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, मध्यान्ह भोजन से जुड़े दस्तावेज और शैक्षणिक रिकॉर्ड की जांच की।
कुछ कक्षाओं में छात्रों की कम उपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
प्रशासन का साफ संदेश
“स्कूल सिर्फ इमारत नहीं, भविष्य की नींव होते हैं। यहां किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।”
— डॉ. संजय कन्नौजे, जिला कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और शौचालयों की स्थिति भी देखी गई। जहां कमियां मिलीं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।
अब आगे क्या?
यह निरीक्षण सिर्फ एक दौरा नहीं था। यह संकेत था। जिला प्रशासन अब स्कूलों की जमीनी हकीकत खुद देखने के मूड में है। आने वाले दिनों में अन्य शासकीय स्कूलों में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण की संभावना है



More Stories
Chhattisgarh Crime News : फेसबुक प्रेमजाल केस शादी का वादा, शारीरिक शोषण और फरारी; रेलकर्मी पर गंभीर आरोप
Chhattisgarh Employment News : रायपुर मेगा जॉब फेयर 2026 ,15 हजार नौकरियों का मौका बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री
बेडरूम जासूसी या बेवफाई का सबूत? Chhattisgarh High Court का बड़ा फैसला—तलाक केस में मान्य होंगे CCTV फुटेज