अंबिकापुर/सरगुजा | छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से ‘लव-जिहाद’ और धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर, हिंदू नाम का सहारा लेकर फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और कई लड़कियों को अपनी हवस और ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी महफूज को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
मामले की मुख्य बातें :
-
फर्जी पहचान: आरोपी ने ‘तरुण’ नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई थी।
-
झूठा रुतबा: खुद को रेलवे का बड़ा अधिकारी बताकर लड़कियों पर रौब झाड़ता था।
-
घिनौनी करतूत: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और पैसे भी ऐंठे।
-
आरोपी की गिरफ्तारी: सरगुजा पुलिस ने बिहार के रहने वाले आरोपी महफूज को दबोचा।
फेसबुक से शुरू हुआ ‘झूठ का खेल’
पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी महफूज ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान पूरी तरह छिपा रखी थी। उसने अपनी प्रोफाइल पर हिंदू देवी-देवताओं या सामान्य हिंदू नाम ‘तरुण’ का इस्तेमाल किया ताकि लड़कियां आसानी से उस पर भरोसा कर सकें। वह लड़कियों से दोस्ती करता और फिर उन्हें अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर प्रेम जाल में उलझा लेता था।
रेलवे अफसर का फर्जी कार्ड और ठगी
खुद को रेलवे का क्लास-वन अफसर बताकर उसने न सिर्फ लड़कियों का शारीरिक शोषण किया, बल्कि उनके परिवार और भविष्य के सपने दिखाकर बड़ी रकम भी ठगी। सरगुजा की एक पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
पीड़िता की शिकायत पर सरगुजा पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। पता चला कि ‘तरुण’ असल में बिहार का ‘महफूज’ है। पुलिस की एक टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से पहचान छिपाने से जुड़े कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिलने की खबर है।
पुलिस का बयान: “आरोपी पहचान छिपाकर लड़कियों को निशाना बना रहा था। उसने न सिर्फ शारीरिक शोषण किया बल्कि आर्थिक चपत भी लगाई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम मामले के अन्य कड़ियों की भी जांच कर रहे हैं।”
सावधान रहें!
पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से पहले उसकी असलियत की जांच जरूर करें। किसी के पद या नाम के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।



More Stories
Collector Dr. Sanjay Kannauje : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे का एक्शन मोड कनकबीरा हायर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण
Chhattisgarh Crime News : फेसबुक प्रेमजाल केस शादी का वादा, शारीरिक शोषण और फरारी; रेलकर्मी पर गंभीर आरोप
Chhattisgarh Employment News : रायपुर मेगा जॉब फेयर 2026 ,15 हजार नौकरियों का मौका बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री