बड़ी घटना: कोरापुट जंक्शन के आउटर पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे।
रेल यातायात बाधित: डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बंद, एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग बदलने की तैयारी।
वर्तमान स्थिति: जगदलपुर और कोरापुट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद, मरम्मत कार्य जारी।
Goods train derails in Koraput : ओडिशा के कोरापुट में किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब नौ बजे कोरापुट जंक्शन के आउटर पर लौह अयस्क से लदी एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन किरंदुल से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी। हादसे के बाद से डाउन लाइन पर रेल आवागमन पूरी तरह से ठप है।
दुर्घटना के चलते किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को जड़ती स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। यात्री घंटों से फंसे हुए हैं और रेलवे प्रशासन अब वैकल्पिक रास्तों पर विचार कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यदि डाउन लाइन जल्द बहाल नहीं होती है, तो नाइट एक्सप्रेस को अप लाइन या फिर रायगढ़ा-विजयनगरम के रास्ते डायवर्ट किया जा सकता है।
“हादसा रात नौ बजे हुआ। हमारी पहली प्राथमिकता ट्रैक को साफ करना और यातायात बहाल करना है। जगदलपुर और कोरापुट से तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।”
— रेलवे आधिकारिक सूत्र
राहत और बचाव कार्य तेज
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोरापुट के स्थानीय रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही जगदलपुर से भी विशेष राहत टीम और इंजीनियरों का दल रवाना किया गया है। अभी तक डिरेलमेंट (पटरी से उतरने) के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या ट्रैक में समस्या की आशंका जताई जा रही है।
More Stories
President’S Visit To Chhattisgarh : 7 फरवरी को जगदलपुर में ऐतिहासिक आगमन
Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक, नियुक्ति पत्रों के वितरण पर लगा स्टे
CM Vishnudev Sai : डीजी कॉन्फ्रेंस फैसलों पर फोकस, पुलिस मुख्यालय में CM साय की अहम मीटिंग आज