Categories

January 25, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Route Plan

Route Plan भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच: रायपुर स्टेडियम के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों से मिलेगी एंट्री

Route Plan रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच को लेकर यातायात पुलिस ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए रूट चार्ट और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। शहर और बाहरी जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं।

शहर और जिलों के अनुसार आवागमन मार्ग:

  • रायपुर शहर, दुर्ग और भिलाई: इन क्षेत्रों से आने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा, नेशनल हाइवे-53 और सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे। वाहनों को सत्य साईं अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग में खड़ा करना होगा।

  • बिलासपुर और बलौदाबाजार: बिलासपुर और खरोरा की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड-3, विधानसभा चौक और मंदिर हसौद होकर नवागांव स्टेडियम टर्निंग पहुंचेंगे। इनके लिए परसदा और कोसा पार्किंग निर्धारित की गई है।

  • धमतरी और जगदलपुर: यहाँ से आने वाले दर्शक अभनपुर, केन्द्री और मंत्रालय चौक होते हुए साईं अस्पताल पार्किंग पहुंचेंगे।

  • महासमुंद और सरायपाली: आरंग के रास्ते आने वाले दर्शक सीधे स्टेडियम टर्निंग से होकर परसदा और कोसा पार्किंग का उपयोग करेंगे।

  • पासधारी वाहन: ए से जी श्रेणी के पास वाले वाहन डॉ. खूबचंद बघेल चौक और कोटराभांठा चौक होकर सीधे स्टेडियम परिसर की पार्किंग में जा सकेंगे।

Route Plan
Route Plan 23 Jan 2026 India Vs New Zealand T-20 Cricket Match Route Plan 

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

मैच के दिन यातायात को सुगम बनाने के लिए 23 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से रात 01:00 बजे तक नवा रायपुर की ओर जाने वाले सभी मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

स्टेडियम में इन वस्तुओं पर रहेगा सख्त प्रतिबंध

सुरक्षा कारणों से स्टेडियम के भीतर कई वस्तुओं को ले जाना वर्जित है। दर्शक अपने साथ निम्नलिखित सामग्री न लाएं:

  • नशीले और ज्वलनशील पदार्थ: शराब, सिगरेट, तंबाकू, माचिस और लाइटर।

  • खाद्य और पेय पदार्थ: पानी की बोतल, टिफिन, डिब्बे और बाहर का खाना (बच्चों के भोजन को छोड़कर)।

  • इलेक्ट्रॉनिक सामान: लैपटॉप, हैंडीकैम, लेजर लाइट और रेडियो।

  • बैग और अन्य: हैंडबैग, सूटकेस, लेडीज बैग, छाता, सिक्के, पेन-पेंसिल और किसी भी प्रकार के हथियार या धारदार वस्तुएं।

यातायात पुलिस की अपील: दर्शक असुविधा से बचने के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सुरक्षा जांच में सहयोग प्रदान करें।

विशेष समाचार: ‘सशक्त एवं समृद्ध छत्तीसगढ़’ की झलक के साथ साल 2026 का कैलेंडर जारी

About The Author