CG Breaking News , दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से एफआईआर दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
CG Breaking News : SSP की जीरो टॉलरेंस नीति का असर, FIR के बदले पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

जानकारी के अनुसार, नंदिनी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन जब मामले की एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो आरोप है कि वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल ने एफआईआर दर्ज करने के बदले उनसे 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। परिजनों का कहना है कि गहरे सदमे और मानसिक पीड़ा की स्थिति में भी उन्हें न्याय के लिए पैसे देने को मजबूर किया गया। इस अमानवीय और भ्रष्ट आचरण से आहत परिजनों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत सीधे दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल से की।

जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप प्रमाणित पाए गए। इसके बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने बिना किसी देरी के प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है, ताकि आगे की कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार, संवेदनहीनता और आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य पीड़ितों को न्याय दिलाना है, न कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाना। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live