Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News

CG Breaking News

CG Breaking News : SSP की जीरो टॉलरेंस नीति का असर, FIR के बदले पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

CG Breaking News , दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से एफआईआर दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

CG Breaking News : SSP की जीरो टॉलरेंस नीति का असर, FIR के बदले पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

CG Breaking News
CG Breaking News

जानकारी के अनुसार, नंदिनी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन जब मामले की एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो आरोप है कि वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल ने एफआईआर दर्ज करने के बदले उनसे 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। परिजनों का कहना है कि गहरे सदमे और मानसिक पीड़ा की स्थिति में भी उन्हें न्याय के लिए पैसे देने को मजबूर किया गया। इस अमानवीय और भ्रष्ट आचरण से आहत परिजनों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत सीधे दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल से की।

CG Breaking News
CG Breaking News

जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप प्रमाणित पाए गए। इसके बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने बिना किसी देरी के प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है, ताकि आगे की कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।

CG Breaking News
CG Breaking News

एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार, संवेदनहीनता और आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य पीड़ितों को न्याय दिलाना है, न कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाना। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author