रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने एक 74 वर्षीय सेवानिवृत्त वेटनरी डॉक्टर स्वपन कुमार सेन को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनके बैंक खाते से 1.28 करोड़ रुपये ठग लिए।
पुलिस जांच के अनुसार, ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और डॉक्टर को मानसिक दबाव में लेकर कई ट्रांजैक्शन करवा लिए। जब मामला सामने आया, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपये रोक लिए।
इस सिलसिले में विधानसभा थाना में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, ठगी का मुख्य माध्यम वॉट्सएप कॉल था, जिसमें डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट में होने का डर दिखाकर उनसे रकम ऐंठी गई।
पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि कभी भी कॉल या मैसेज के आधार पर बैंक जानकारी साझा न करें, क्योंकि ठग डिजिटल माध्यमों से लोगों को आसानी से निशाना बना रहे हैं।



More Stories
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत