Silver Price Hike : सोना-चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी ने ऐसा उछाल दिखाया कि इतिहास में पहली बार इसकी कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के मार्च वायदा भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह ₹13,550 यानी करीब 5 फीसदी की छलांग के साथ ₹3,01,315 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई।
सोमवार को बाजार खुलते ही चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। MCX पर ओपनिंग के साथ ही चांदी ₹13,553 चढ़ गई और पहली बार तीन लाख रुपये का आंकड़ा पार कर गई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी का भाव ₹2,87,762 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
Road Accident : राजस्थान के भरतपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, कुत्तों ने दौड़ाया, ट्रक ने ली जान
जनवरी में अब तक ₹65 हजार से ज्यादा महंगी
पिछले साल 2025 में शानदार तेजी के बाद चांदी ने साल 2026 की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की है। जनवरी महीने में अब तक चांदी की कीमत में करीब ₹65,614 प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को चांदी का भाव ₹2,35,701 प्रति किलो था, जो अब बढ़कर ₹3,01,315 प्रति किलो पर पहुंच गया है।
सोना भी नए शिखर पर
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से गोल्ड रेट भी नए शिखर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
क्यों उछल रही है चांदी की कीमत
विशेषज्ञों के अनुसार चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं। जियो-पॉलिटिकल तनाव, औद्योगिक मांग में इजाफा और सप्लाई की कमी ने कीमतों को ऊपर धकेला है। चांदी सिर्फ आभूषण या सिक्कों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके कई अहम औद्योगिक उपयोग हैं।
सोने के बाद चांदी सबसे अच्छी सुचालक धातु मानी जाती है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, सौर ऊर्जा, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल उद्योग में बड़े पैमाने पर होता है। इसके अलावा चांदी में एंटी-बैक्टीरियल और गैर-विषाक्त गुण भी होते हैं, जिस वजह से इसके औषधीय उपयोग और भोजन में चांदी के वर्क का इस्तेमाल भी किया जाता है।



More Stories
Gold Silver : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, एक दिन में सोना ₹4,300 उछला
Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, कीमतें ऑल टाइम हाई पर
Shock To Digital India : UPI ट्रांजैक्शन मॉडल में बड़े बदलाव के संकेत