Raipur Road Accident , रायपुर। नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का गवाह बना, जहां शुक्रवार की सुबह आरंग-पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मुरूम से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर मौजूद लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में बिखर गए, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार तड़के उस समय हुआ, जब मुरूम लोड ट्रक नेशनल हाईवे-53 पर तेज गति से दौड़ रहा था। बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में मंगलू जलक्षत्री, उनके महज 6 साल के मासूम बेटे तिलक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में आरंग थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे-53 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद न तो गति पर नियंत्रण के ठोस इंतजाम किए गए हैं और न ही पर्याप्त सुरक्षा उपाय नजर आते हैं। लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर सख्त निगरानी, स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR