BMC Elections : मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सुबह से ही मुंबई के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सेलेब्स अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला। इसके अलावा जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, राकेश रोशन, गीतकार गुलजार, अभिनेत्री हेमा मालिनी, तमन्ना भाटिया, जुनैद खान और किरण राव सहित कई मशहूर हस्तियों ने भी मतदान किया।
Jaipur Army Day ; जयपुर में पहली बार आर्मी एरिया के बाहर सेना दिवस परेड का आयोजन
वोट डालने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुंबईवासियों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “आज बीएमसी के लिए मतदान हो रहा है। मुंबईवासी होने के नाते आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है। अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो सिर्फ बातें नहीं, बल्कि वोट डालना जरूरी है।”
वहीं, ट्विंकल खन्ना ने भी वोटिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “वोट देना हमें थोड़ा नियंत्रण और ताकत देता है। इससे हमें अपनी कहानी तय करने का मौका मिलता है।” उन्होंने बताया कि वह आदत के तौर पर हर चुनाव में मतदान करती हैं।
इस दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला। वोट डालने के बाद जब अक्षय कुमार अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी एक युवती उनके पास मदद मांगने पहुंची। युवती ने बताया कि उसके पिता कर्ज में डूबे हुए हैं। इस पर अक्षय कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए युवती से अपने स्टाफ को संपर्क नंबर देने को कहा।



More Stories
Urvashi Rautela : एक लाख गुलाबों से सजा उर्वशी रौतेला का सम्मान, फैंस के प्यार ने बनाया खास पल
Ruckus Over Prabhas’ Entry : प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर बेकाबू हुआ फैंस का जोश, टॉकीज में लगी आग, मचा हड़कंप
Shilpa Shetty : उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचीं शिल्पा और शमिता शेट्टी, शयन आरती में की विशेष सहभागिता