Categories

January 13, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Loan On Aadhaar : कहीं आपके आधार कार्ड से तो नहीं लिया गया फर्जी लोन, मोबाइल से ऐसे करें तुरंत जांच

Loan On Aadhaar , नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया के दौर में आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर लोन, सिम कार्ड, सरकारी योजनाओं और सब्सिडी तक—लगभग हर जगह आधार अनिवार्य हो गया है।

CG CRIME NEWS : 55 साल के अब्दुल सज्जाद अंसारी ने 9 साल की मासूम से 5 दिनों तक किया दुष्कर्म

आज देश में हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्हें बिना किसी जानकारी के अचानक बैंक से रिकवरी कॉल आने लगती है या फिर उन्हें पता चलता है कि उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो चुका है। जांच करने पर खुलासा होता है कि उनके आधार से किसी ने फर्जी लोन ले लिया है।

कैसे होता है आधार से फर्जी लोन?

साइबर अपराधी फर्जी दस्तावेज, लीक हुई केवाईसी जानकारी या फिशिंग लिंक के जरिए लोगों का आधार डाटा हासिल कर लेते हैं। इसके बाद फर्जी ई-केवाईसी के जरिए वे डिजिटल लोन ऐप्स या फाइनेंस कंपनियों से लोन ले लेते हैं।

आधार से जुड़ा फर्जी लोन पहचानना क्यों जरूरी?

यदि समय रहते फर्जी लोन की जानकारी न मिले तो इसका सीधा असर आपके

  • क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है

  • भविष्य में लोन मिलने में परेशानी होती है

  • बैंकिंग रिकॉर्ड खराब हो सकता है

  • कानूनी नोटिस तक आ सकता है

मोबाइल से ऐसे करें तुरंत जांच

आप अपने मोबाइल फोन से कुछ ही मिनटों में यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम या आधार से कोई लोन तो नहीं चल रहा।

1. क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें
CIBIL, Experian, Equifax या CRIF High Mark जैसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर फ्री क्रेडिट रिपोर्ट देखें। इसमें आपके नाम पर चल रहे सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होती है।

2. आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देखें
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Aadhaar Authentication History” विकल्प में लॉगिन करें। यहां यह पता चल जाएगा कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है।

3. SMS और ई-मेल अलर्ट पर ध्यान दें
बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से आने वाले अनजान मैसेज या ई-मेल को नजरअंदाज न करें। कई बार इन्हीं से फर्जी लोन का पहला संकेत मिलता है।

About The Author