सूरजपुर। कुमली वाटरफॉल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि एक रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वन पाल शैलेश टीना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।
Chhattisgarh Weather : कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर
इस प्रकरण पर वन मंडल अधिकारी (DFO) ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि शासकीय संपत्ति का इस तरह दुरुपयोग और मर्यादाओं का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन की कार्रवाई से वन विभाग में अनुशासन को लेकर स्पष्ट संदेश गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा वीडियो की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार की जाएगी।



More Stories
CG NEWS : भारत स्काउट गाइड विवाद पर हाईकोर्ट की सख्ती, शासन को जारी हुआ नोटिस
Bhilai Steel Plant Fire : भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-2 में भीषण आग, जमीन पर फैला हॉट मेटल, करोड़ों के नुकसान की आशंका
CG CRIME NEWS : 55 साल के अब्दुल सज्जाद अंसारी ने 9 साल की मासूम से 5 दिनों तक किया दुष्कर्म