Categories

January 13, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Accident News : पखांजूर में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

CG Accident News , पखांजूर (कांकेर)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। पीवी–9 मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

GGU Bilaspur : बिलासपुर में खूनी संघर्ष की कोशिश, आलू गुंडा’ के चक्कर में रसोइए ने छात्र को चाकू लेकर दौड़ाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज गति से आ रही थीं। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को आनन-फानन में पखांजूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। तीसरे घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पखांजूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीवी–9 मार्ग पर यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

About The Author