Balodabazar Violence बलौदाबाजार। जिले में 10 जून 2024 को हुई हिंसा और आगजनी की घटना के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विशेष जांच टीम (SIT) ने क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को मामले की जांच में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर SIT लंबे समय से गहन जांच कर रही थी। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों, तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अजय यादव और दिनेश वर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान हिंसा की साजिश, संगठन की भूमिका और पूरे घटनाक्रम से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंगे।
CG NEWS : 5 लाख मिलने के बाद बढ़ा लालच, 25 लाख दहेज की मांग पर बहू को घर से निकाला
गौरतलब है कि क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल हैं। पुलिस का कहना है कि संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि घटना के दिन भीड़ को कैसे एकत्र किया गया, किसने उकसाया और आगजनी की योजना किस स्तर पर बनाई गई थी।
अब तक इस मामले में 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा से जुड़े सभी पहलुओं की परत-दर-परत जांच की जा रही है। इसमें वित्तीय सहायता, संचार नेटवर्क, सोशल मीडिया गतिविधियों और निर्णय लेने की प्रक्रिया की भी गहन पड़ताल की जा रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई