CG Copying Case : बिलासपुर। जैमर लगे परीक्षा केंद्र में भी हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत फरहदा स्थित जीटीबी कॉलेज में आयोजित दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (लिपिकीय) भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Misuse Of Government Schemes : पति के रहते विधवा बनी महिला, महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का आरोप
सीपत टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि 9 जनवरी 2026 को एसएससी (SSC) द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस 2025 सीबीई भर्ती परीक्षा जीटीबी कॉलेज में चल रही थी। शाम की पाली में 4:30 बजे से 6:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी दौरान राजस्थान के दौसा जिले के बसवा सेकंड निवासी मोहित मीना (25 वर्ष), पिता गाजीराम मीना परीक्षा दे रहा था।
परीक्षा के समय मोहित ने सिर पर टोपी और शरीर पर जैकेट पहन रखी थी। जैसे ही परीक्षा शुरू हुई, वह अपने शरीर में छिपाकर रखे ब्लूटूथ डिवाइस को चालू करने का प्रयास करने लगा। परीक्षा कक्ष में मौजूद ऑब्जर्वर की नजर उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी। संदेह होने पर ऑब्जर्वर ने उसे परीक्षा कक्ष से बाहर निकालकर कार्यालय में बैठाया।
जांच के दौरान उसकी टोपी, जैकेट और शर्ट उतरवाकर तलाशी ली गई, जिसमें कंधे के नीचे टेप से चिपकाकर छिपाया गया इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ। कॉलेज के मैनेजर विजय कुमार लहरे (निवासी मुंगेली-फास्टरपुर, बघमार) ने तत्काल सीपत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की, जहां से ब्लूटूथ डिवाइस जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र में मोबाइल और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूर्ण प्रतिबंध था तथा इसके लिए जैमर भी लगाया गया था। बावजूद इसके आरोपी ब्लूटूथ डिवाइस छिपाकर अंदर ले जाने में सफल रहा और नकल कर रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का एक सहयोगी कॉलेज के आसपास लैपटॉप या टैबलेट लेकर बैठा हुआ था। आरोपी द्वारा एक बटन दबाने पर बाहर बैठे सहयोगी की डिवाइस में हरी लाइट जलती थी, जिसके बाद वह मोबाइल के जरिए सवालों के जवाब आरोपी तक पहुंचाता था। मोहित के पकड़े जाने के बाद उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया।
सीपत पुलिस ने मैनेजर की रिपोर्ट पर मोहित मीना के खिलाफ बीएनएस की धारा 6, 112(2), 318(4), 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार सहयोगी की तलाश में जुटी हुई है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई