Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Central Jail : रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

Raipur Central Jail रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक विचाराधीन कैदी ने बैरक के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुनील महानद के रूप में हुई है, जो सेंट्रल जेल की बाड़ी गोल स्थित बैरक नंबर–5 में बंद था। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील महानद ने रविवार शाम करीब 6 बजे बैरक के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब घटना की जानकारी जेल प्रशासन को हुई तो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि उन्हें इस घटना की सूचना देर रात दी गई, जिससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Chhattisgarh Weather Update : हेवी कोल्ड से कांपा छत्तीसगढ़, शहरों के साथ गांवों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त

परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुनील महानद को जेल के भीतर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। परिजनों ने जेल व्यवस्था पर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

बताया जा रहा है कि मृतक सुनील महानद पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में विचाराधीन कैदी था। यह मामला गंज थाना क्षेत्र से संबंधित बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जांच में जुटे हुए हैं। आत्महत्या के कारणों और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद जेल की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

About The Author