रायपुर। राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार ने जानलेवा रूप दिखाया है। अग्रसेन धाम चौक के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना में शामिल कार एक विधायक के बेटे की बताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



More Stories
CG NEWS : 11 शिक्षकों को निलंबित, विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा पर सवाल, रायपुर-रायगढ़ से दो सनसनीखेज मामले सामने आए
GGU कुलपति को हटाने की मांग तेज, साहित्यकार के अपमान पर भड़का आक्रोश