CG NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पार्वती नगर इलाके में सोमवार तड़के बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने एक महिला को पकड़कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला पर आरोप है कि वह मोहल्ले से एक बच्चे को उठाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने महिला को घेर लिया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने महिला की पिटाई कर दी।
Vande Bharat Train : लंबी दूरी की यात्रा अब होगी आसान, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ेगी इस रूट पर
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि महिला वास्तव में बच्चा चोरी की कोशिश कर रही थी या यह केवल संदेह और अफवाह का मामला था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून अपने हाथ में न लें।



More Stories
CG NEWS : 11 शिक्षकों को निलंबित, विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा पर सवाल, रायपुर-रायगढ़ से दो सनसनीखेज मामले सामने आए
GGU कुलपति को हटाने की मांग तेज, साहित्यकार के अपमान पर भड़का आक्रोश