रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर थे। रेस्ट हाउस से निकलते समय उनके काफिले की एक गाड़ी से अचानक सामने से आ रही बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों के हाथ और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है और इलाज जारी है।



More Stories
CG Accident News : तीन दिनों में सड़क हादसों में 3 की मौत, हाईवा और ट्रक ने ली जान
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स और किसानों को बड़ी सौगात; सीएम विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क किया ‘शून्य’
CG Crime News : मुर्गा बनाने को लेकर विवाद बना मौत की वजह, पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या