Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Balod Bus Accident : डौंडी थाना क्षेत्र में भीषण दुर्घटना, बस-ट्रक भिड़ंत में यात्री घायल

Balod Bus Accident , बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहाटोला में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं।

President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुख्यमंत्री साय का निमंत्रण, ‘बस्तर पंडुम 2026’ से जनजातीय संस्कृति को मिलेगा सम्मान

यात्रियों को उतारते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री बस ग्राम लिमहाटोला के पास सड़क किनारे खड़ी थी। बस चालक यात्रियों को उतार रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए बस में टक्कर मार दी। अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त

हादसे के समय बस के सामने सड़क किनारे दो मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार कुछ देर के लिए पास ही चिकन खरीदने गए थे। ट्रक की टक्कर के बाद बस आगे की ओर खिसक गई और दोनों मोटरसाइकिलें भी उसकी चपेट में आ गईं, जिससे वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सौभाग्य से मोटरसाइकिल सवार उस समय मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

चार यात्री घायल

दुर्घटना में बस में सवार तीन महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए। टक्कर के कारण बस के अंदर बैठे यात्रियों को झटका लगा और कुछ यात्री सीट से गिर पड़े। घायलों को हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।

पुलिस ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और डौंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

About The Author