Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Power Tariff Hike : बिजली बिल पर पड़ेगी मार! 24% टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव, नियामक आयोग में याचिका दाखिल

रायपुर, 03 जनवरी।’ छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को आने वाले समय में महंगाई का एक और झटका लग सकता है। नए वित्तीय सत्र 2026–27 से राज्य में बिजली दरों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी ने बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) में याचिका दाखिल की है।

AI-Powered Smartphones 2025 : डिजिटल पिच पर नया गेम-चेंजर, जब स्मार्टफोन बन गए इंसानी दिमाग का विस्तार

पावर कंपनी की ओर से दाखिल याचिका में बिजली दरों में करीब 24 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा और बिजली बिलों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने बढ़ती उत्पादन लागत, ट्रांसमिशन और वितरण खर्च, साथ ही राजस्व घाटे का हवाला देते हुए टैरिफ बढ़ाने की मांग की है। नियामक आयोग द्वारा याचिका पर सुनवाई के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

About The Author