Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

इंदौर में जहरीले पानी का कहर, उल्टी-दस्त के 338 नए मामले; 32 मरीज ICU में भर्ती

नई दिल्ली/इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैली बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को उल्टी-दस्त से पीड़ित 338 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गंभीर स्थिति वाले 32 मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

अब तक इस बीमारी से प्रभावित मरीजों की कुल संख्या करीब 2800 तक पहुंच चुकी है। दूषित पानी के सेवन को ही बीमारी की मुख्य वजह माना जा रहा है। इलाके में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है और वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

11 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े कर्मचारी, संचालनालय में गूंजे नारे; प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं। मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के अनुसार अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। जल स्रोतों की जांच के साथ-साथ लोगों को उबला हुआ पानी पीने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा।

About The Author