Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

रायपुर के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में न्यू ईयर पार्टी के दौरान जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

रायपुर। नए साल के जश्न के बीच रायपुर के एक बड़े होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब कारोबारियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना लभांडी स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में बीती रात आयोजित न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात शराब के नशे में कारोबारियों के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। पहले लात-घूंसे चले, इसके बाद बेल्ट निकालकर एक-दूसरे पर हमला किया गया। दो गुटों में हुई इस मारपीट के दौरान उनके साथ आई महिलाएं बीच-बचाव करती नजर आईं।

Obstruction In SDM’S Action In Marwahi : अवैध धान तस्करी के दौरान बोलेरो चालक गिरफ्तार

करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले इस हंगामे को होटल मैनेजर और अन्य लोगों की मध्यस्थता के बाद शांत कराया जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि, इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author