रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के सरकारी कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हड़ताल और प्रदर्शन का दौर जारी रहा। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में महंगाई भत्ते (DA) की बकाया राशि का भुगतान और ‘मोदी की गारंटी’ को पूर्ण रूप से लागू करना शामिल है।

इंद्रावती भवन के गेट पर जोरदार प्रदर्शन
आंदोलन की इसी कड़ी में नवा रायपुर स्थित संचालनालय (इंद्रावती भवन) के गेट क्रमांक-3 पर छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने हुंकार भरी। संघ के संचालनालय अध्यक्ष सुरेश ढीढी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने एकत्रित होकर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में रायपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
बूढ़ा तालाब पर भी डटे कर्मचारी
राजधानी के बूढ़ा तालाब (धरना स्थल) पर भी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन निरंतर जारी है। संघ के पदाधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जब तक उनकी न्यायोचित मांगें पूरी नहीं होतीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी
जारी विज्ञप्ति में संचालनालय अध्यक्ष सुरेश ढीढी ने स्पष्ट किया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। उन्होंने शासन से अपील की है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए। यदि जल्द ही मांगों का निराकरण नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और अधिक व्यापक और तीव्र किया जाएगा।



More Stories
CG Cabinet Meeting 2025 : नवा रायपुर में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य हित से जुड़े अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
CG BREAKING : घर को ही बना डाला ‘नकली नोटों की फैक्ट्री’, साप्ताहिक बाजार में खपा रहे थे जाली नोट; पति-पत्नी गिरफ्तार
President Draupadi Murmu : जशपुर की आदिवासी महिलाओं के हुनर की राष्ट्रपति ने की प्रशंसा, जशक्राफ्ट बना आत्मनिर्भरता की पहचान