Categories

December 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Road Accident In Mahasamund

Road Accident In Mahasamund

Road Accident In Mahasamund : पर्यटन मंत्री के काफिले की स्कॉर्पियो पलटी, CAF जवान का हाथ टूटा, हेड कांस्टेबल घायल

महासमुंद। जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंत्री के काफिले के साथ चल रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान प्रदीप कुमार का हाथ टूट गया, जबकि हेड कांस्टेबल त्रिलोचन भोई घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। CAF जवान प्रदीप कुमार की हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि हेड कांस्टेबल का उपचार स्थानीय स्तर पर जारी है।

CG NEWS : 2030 तक रायपुर की रेल कोचिंग क्षमता होगी दोगुनी, बड़े विस्तार की योजना

जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी को जिले की ऐतिहासिक और पुरातात्विक नगरी सिरपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल सोमवार को सिरपुर पहुंचे थे। मंत्री ने सिरपुर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और इसके बाद वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

About The Author