रायपुर | 29 दिसम्बर 2025
रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आज रायपुर पुलिस और नगर निगम की ‘टीम प्रहरी’ ने रिंग रोड नंबर-1 पर साझा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, टाटीबंध चौक से पचपेड़ी नाका तक सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
सर्विस रोड से हटाए गए वाहन, गैरेज संचालकों को चेतावनी
एडिशनल एसपी (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला और डीएसपी सतीश ठाकुर के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में सरोना चौक से संतोषी नगर चौक तक सर्विस रोड को टारगेट किया गया। अभियान के मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे:
भारी चालानी कार्रवाई: नो-पार्किंग में खड़े 89 वाहनों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत चालान काटे गए।
क्रेन से जप्ती: विभिन्न गैरेजों के बाहर लावारिस और कंडम हालत में खड़ी 20 गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठाकर यार्ड में डंप किया गया।
अतिक्रमण पर प्रहार: टीम प्रहरी ने सड़क घेरे हुए 04 फल ठेलों और कबाड़ी दुकानों के बाहर खड़े 02 हाथ ठेलों को जप्त किया।
अवैध पार्किंग स्ट्रक्चर: ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए पार्किंग खंभों और चेन को उखाड़कर जप्त कर लिया गया।
आम जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने गैरेज संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में सर्विस रोड पर वाहन पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें। सड़कों पर अवैध पार्किंग न केवल जाम का कारण बनती है, बल्कि गंभीर सड़क दुर्घटनाओं को भी न्योता देती है।



More Stories
CG NEWS : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बेहद दुखद, भारत सरकार को सख्ती से लेना चाहिए संज्ञान: कुमार विश्वास
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले में हादसा, भक्त के अचानक सामने आने से गाड़ियां आपस में टकराईं
राशन हितग्राहियों को आखिरी मौका, ई-केवाईसी नहीं कराने पर ब्लैकलिस्ट होने का खतरा