Categories

December 29, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बेहद दुखद, भारत सरकार को सख्ती से लेना चाहिए संज्ञान: कुमार विश्वास

CG NEWS रायपुर। ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम के लिए रायपुर पहुंचे प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इन घटनाओं को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि इस पर भारत सरकार को कठोरता से संज्ञान लेना चाहिए। कुमार विश्वास ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार इस गंभीर विषय पर गंभीरता से विचार कर रही होगी।

Minister Car Accident : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की कार का एक्सीडेंट, शीशा टूटा लेकिन सभी सुरक्षित

कुमार विश्वास की यह प्रतिक्रिया बांग्लादेश में हाल ही में सामने आई हिंसक घटनाओं के बाद आई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 27 दिसंबर को बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले के डुमरीटोला गांव में साहा परिवार के घर के कई कमरों को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना उस घटना के कुछ ही दिनों बाद सामने आई, जब दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटग्राम के पास एक अन्य हिंदू परिवार के घर में भी आगजनी की गई थी।

पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने बताया कि तड़के सुबह घर में आग लगने से तेज गर्मी के कारण उनकी नींद खुली, लेकिन दरवाजे बाहर से बंद होने की वजह से वे अंदर ही फंसे रह गए। जान बचाने के लिए परिवार के सभी आठ सदस्यों ने टीन की चादरें और बांस की बाड़ काटकर किसी तरह बाहर निकलने में सफलता पाई। हालांकि, इस घटना में उनका पूरा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया, वहीं पालतू जानवरों की भी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इन घटनाओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई जा रही है।

कुमार विश्वास ने कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना वहां की सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

About The Author