Categories

December 29, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : 2030 तक रायपुर की रेल कोचिंग क्षमता होगी दोगुनी, बड़े विस्तार की योजना

रायपुर, 28 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे अवसंरचना को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत रायपुर रेल मंडल में कोचिंग टर्मिनल का विस्तार और स्टेशन का मेजर रीडेवलपमेंट किया जाएगा। रेलवे ने लक्ष्य तय किया है कि वर्ष 2030 तक रायपुर की कोचिंग क्षमता मौजूदा स्तर से दोगुनी की जाएगी, जिससे यात्रियों की बढ़ती संख्या और नई ट्रेनों की मांग को पूरा किया जा सके।

रेल मंत्री का बयान

रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए देश के प्रमुख शहरों में कोचिंग टर्मिनलों का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना से रेलवे नेटवर्क और अधिक सशक्त होगा तथा देशभर में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Friday Lakshmi Puja : शुक्रवार को लक्ष्मी चालीसा पाठ का महत्व, माता लक्ष्मी की कृपा से दूर होंगी आर्थिक परेशानियां

अगले पांच वर्षों में बड़े बदलाव

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आने वाले पांच वर्षों में बड़े शहरों में ट्रेन शुरू करने और उनके मेंटेनेंस की क्षमता को दोगुना करने की आवश्यकता है। इसके तहत मौजूदा टर्मिनलों पर नए प्लेटफॉर्म, स्टेबलिंग लाइन, पिट लाइन और शंटिंग सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही, नए शहरी इलाकों में वैकल्पिक कोचिंग टर्मिनल बनाए जाएंगे। कोचिंग मेंटेनेंस के लिए आधुनिक मैकेनिकल यूनिट और मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स तैयार करने की भी योजना है।

रायपुर बनेगा प्रमुख रेलवे केंद्र

राष्ट्रीय स्तर की इस योजना के तहत रायपुर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रमुख केंद्र बनाया गया है। रायपुर, बिलासपुर–नागपुर रेलखंड पर स्थित एक महत्वपूर्ण यात्री और ऑपरेशनल स्टेशन है। यहां चल रहे विकास कार्यों से आने वाले वर्षों में स्टेशन पर भीड़ कम होगी, नई ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

रायपुर स्टेशन की मौजूदा स्थिति

फिलहाल रायपुर स्टेशन से रोजाना करीब 122 कोचिंग ट्रेनें संचालित होती हैं, जिनमें मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। स्टेशन पर वर्तमान में सात प्लेटफॉर्म हैं और कई ट्रेनें दुर्ग के माध्यम से शुरू होती हैं। बढ़ते रेल यातायात को देखते हुए केंद्री (नया रायपुर) में एक वैकल्पिक कोचिंग टर्मिनल विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

केंद्री (नया रायपुर) में नया कोचिंग टर्मिनल

प्रस्तावित केंद्री कोचिंग टर्मिनल को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाएगा। इसमें कई प्लेटफॉर्म, पिट लाइन, स्टेबलिंग लाइन, ओवरहॉलिंग और मैकेनिकल लाइनें शामिल होंगी। रेलवे के मुताबिक, इससे रायपुर की कोचिंग क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और नई ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।

लाइन क्षमता और सिग्नलिंग में सुधार

रायपुर क्षेत्र में चौथी रेल लाइन का काम प्रगति पर है, जिससे ट्रेन संचालन अधिक तेज और भरोसेमंद होगा। इसके साथ ही ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। वहीं खरसिया–परमालकसा रेल लाइन परियोजना से भी सेक्शन की क्षमता और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

About The Author